अभिनेत्री ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या, पति और बेटी के साथ कार से जा रही थीं कोलकाता, लूट का किया था विरोध

Thursday, Dec 29, 2022-01:01 PM (IST)

रांची: झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की पश्चिम बंगाल ( कोलकाता ) में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण लूटपाट का विरोध करने का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बंगाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
PunjabKesari
पति को बचाने पर अपराधियों ने चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को सुबह अभिनेत्री रिया कुमारी अपने पति प्रकाश अलबेला और अपनी बेटी के साथ अपनी गाड़ी से कोलकाता जा रहीं थी। हावड़ा बगनान के महिषरेखा पुल के पास उन्होंने गाड़ी रोकी हुई थी। इस दौरान कुछ अपराधी उनके पति के साथ लूटपाट करने लगे। पति को बचाने के लिए अभिनेत्री रिया अपराधियों से भिड़ गई। अपराधियों ने इसी वक्त रिया पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली रिया कुमारी के कान में लगी थी। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
PunjabKesari
पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि पति प्रकाश अलबेला अपनी पत्नी रिया को कार तक ले गए और मदद की तलाश में लगभग 3 किलोमीटर तक इधर-उधर भटकते रहे।कुलगछिया-पिरताला में राजमार्ग के किनारे उन्होंने कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई। स्थानीय लोगों ने प्रकाश की मदद की और रिया को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बगनान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पति प्रकाश अलबेला का बयान भी लिया है और पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
PunjabKesari
इंडस्ट्री में थी अभिनेत्री रिया की अलग पहचान
बता दें कि अभिनेत्री रिया कुमारी कई क्षेत्रीय फिल्मों, एलबम और वीडियो म्यूजिक में काम कर चुकी हैं। रांची जिले के टैगोर हिल एरिया में उनका फ्लैट है। इसी फ्लैट में वह पति प्रकाश अलबेला और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी। रिया कुमारी ने साल 2009 में झारखंडी फिल्म इंडस्ट्री झॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने नागपुरी के साथ-साथ भोजपुरी, खोरठा, बांग्ला सहित कई एलबम में काम किया था। इस इंडस्ट्री में वह अलग पहचान रखती थी। पति प्रकाश अलबेला भी झालीवुड से जुड़े हैं। वो बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री रिया अपनी किसी फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर कॉस्टयूम खरीदने कोलकाता जा रही थी। उनका रियल नेम रीता कुमारी है, लेकिन स्क्रीन पर उनका नाम ईशा आलिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static