स्कूटी सवार युवक ने की महिला का पर्स छिनने की कोशिश, छीना-झपटी में सड़क पर गिरे मां-बेटा; दोनों अस्पताल में भर्ती

Wednesday, Sep 10, 2025-12:15 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में छिनतई का विरोध करने पर अपराधी ने मां-बेटे की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलडीह सिग्नल के पास का है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की रात को नीतू सिंह अपने छह वर्षीय बेटे के साथ साकची से घर लौट रही थीं। इस दौरान नीलडीह सिग्नल के पास पीछे से आए एक स्कूटी सवार युवक ने उसका पर्स झपटने की कोशिश की, लेकिन नीतू सिंह ने पर्स मजबूती से पकड़ कर रखा जिससे आरोपी पर्स छीनने में नाकाम हो गया, लेकिन छीना-झपटी में मां-बेटा सड़क पर गिर गए। गिरने से दोनों घायल हो गए।

घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। नीतू के बेटे के सिर पर गंभीर चोटें आईं है, जबकि नीतू के चेहरे पर भी चोट लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static