Giridih News: गिरिडीह के बगोदर इलाके में मिला युवती का अधजला शव, हत्या या हादसा? जांच जारी

Friday, Jan 30, 2026-01:22 PM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक गांव के पास एक युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।

युवती का अधजला शव मिलने से दहशत
जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बको के बंगाली टोला गांव के पास एक युवती का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बगोदर थाना की पुलिस टीम बड़ी संख्या में जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि शव आंशिक रूप से जला हुआ है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

शव करीब एक से दो दिन पुराना हो सकता है
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव करीब एक से दो दिन पुराना हो सकता है। मृत युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ताकि साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।

गांव और आसपास के इलाकों में भय और तनाव का माहौल
इस मामले में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से युवती की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static