Dhanbad में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, कई यात्री थे सवार
Wednesday, Oct 29, 2025-04:01 PM (IST)
Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें कई यात्री जख्मी हो गए हैं। वहीं, ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बस और ट्रेलर के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मामला जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कमलपुर का है। बताया जा रहा है कि मिश्रा ट्रेवल्स नामक यात्री बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री बस और ट्रेलर के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रेलर का केबिन अलग होकर नीचे गिर गया।
हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक करना है
वहीं, हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं जबकि ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक करना बताया जा रहा है।

