झारखंड में आवारा कुत्तों का आतंक: घर में घुसकर 6 महीने की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला; इलाके में दहशत
Monday, Aug 12, 2024-02:40 PM (IST)
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां कुत्ते ने घर में घुसकर 6 माह की बच्ची को बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपीपुर बांध टोला की है। मृतक बच्ची की पहचान रितिका के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका की मां बिनीता ने बताया कि वह रितीका को कमरे में जमीन पर सुला कर घर के पीछे कुछ काम कर रही थी। इस दौरान एक कुत्ता घर के भीतर घुस गया और सोई हुई 6 महीने की मासूम पर कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया।
इसके बाद बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख कुत्ता मौके से भाग गया। आनन-फानन में खून से लथपथ मासूम को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसके शरीर के घाव इतने गहरे थे कि अस्पताल ले जाते वक्त ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, आवारा कुत्ते के हमले से मासूम की मौत के मामले में स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के नियंत्रण की मांग की है।