झारखंड में 18 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 9 मरीजों ने गंवाई जान

8/10/2020 10:46:13 AM

 

रांचीः झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के अलग-अलग जिले में रविवार को कोरोना के 530 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 156 हो गई। वहीं, 9 संक्रमित की मौत से महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 177 तक पहुंच गया।

स्वासथ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के रिम्स सहित विभिन्न जिले के सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 4953 स्वाब सैंपल की जांच में 530 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 29, चतरा में एक, देवघर में 14, धनबाद में 18, दुमका में एक, पूर्वी सिंहभूम में 49, गढ़वा में 85, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 3, खूंटी में 12, कोडरमा में 8, लातेहार में 18, पाकुड़ में 6, पलामू में 63, रामगढ़ में 9, रांची में 71, साहेबगंज में 14, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 25 और पश्चिम सिंहभूम में 44 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि झारखंड में कोरोना के अभी 8981 एक्टिव मामले हैं। अब तक 8998 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 177 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static