दूसरे चरण के लिए 528 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरेंगे, कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 प्रत्याशी
Saturday, Nov 02, 2024-02:48 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में 22 से 29 अक्टूबर तक 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन जांच के बाद 74 नामांकन खारिज कर दिए गए। शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और अब 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
बता दें कि बता दें कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 73 महिलाओं और एक ‘ट्रांसजेंडर' समेत 683 उम्मीदवार 43 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।