झारखंड में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, 9,915 लोगों का हुआ टीकाकरण

2/7/2021 10:13:00 AM

 

रांचीः झारखंड में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,18,979 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना के खिलाफ प्रारंभ किए गए टीकाकरण अभियान के तहत 24 घंटों में कुल 9,915 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,077 पर स्थिर रही। इसके अलावा, इस अवधि में संक्रमण के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,979 हो गई है। इनमें से अब तक 1,17,474 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 428 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। बीते 24 घंटों में कुल 9467 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 41 संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में रांची में 25, दुमका में 7 एवं पूर्वी सिंहभूम में 6 लोग संक्रमित पाए गए।

वहीं राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत प्रसाद ने बताया कि कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से प्रारंभ टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में शनिवार को 9,915 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। हालांकि लक्ष्य कुल 23,692 लोगों के टीकाकरण का था लेकिन लगभग 42 प्रतिशत लोगों ने ही टीके लगवाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static