पाकुड़ में डायरिया की चपेट में आने से 30 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

6/10/2024 4:04:16 PM

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में डायरिया से करीब 30 लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला जिले के बड़ा बास्को गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां डायरिया से 25 लोगों की तबीयत खराब है, इसमें से 10 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आनन-फानन में मौके पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने पहुंच कर 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य का इलाज गांव में ही एक साथ खटिया पर स्लाइन लगाकर किया जा रहा है।

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि गंदा पानी और फूड प्वाइजनिंग की वजह से लोग बीमार हुए हैं। सभी का इलाज जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में पानी का अभाव है। गांव में पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भी नहर का सहारा लेना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static