जमशेदपुर में दिनदिहाड़े बड़ी लूट, आंखों में मिर्च डाल व्यापारी से छीने 30 लाख; फायरिंग करते फरार हुए लुटेरे
Thursday, Sep 04, 2025-04:21 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र का है जहां गुरुद्वारा के समीप एक व्यापारी से 30 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देते हुए भाग गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यापारी साकेत आजीवाल अपने घर एक स्कूटी पर सवार हो कर बैंक के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में एक इनोवा कार में सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और उनके आंखों में मिर्ची पाउडर डाल उनसे 30 लाख का भरा बैग ले भागे। बताया जा रहा कि आरोपियों ने भागने के क्रम फायरिंग भी की।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हो सके।