पाकुड़ः कोविड सेंटर में भर्ती हुए 3 संक्रमित कैदी फरार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Sunday, Aug 02, 2020-06:20 PM (IST)

पाकुड़ः झारखंड में पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र में कोविड सेंटर से तीन संक्रमित कैदी रविवार को फरार हो गए। इस खबर की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सूत्रों ने बताया कि जिला कारा में बंद कुछ विचाराधीन कैदी के कोरोना संक्रतित होने की पुष्टि के बाद हाल ही में उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। सेंटर के स्पेशल वार्ड से तीन कैदी रविवार सुबह बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गए।

इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा में तैनात जवानों एवं अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मामले में छानबीन की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static