बाइक सवार 3 लोगों ने भाजपा नेता के घर पर की अंधाधुंध फायरिंग, मौके से 9 एमएम का 8 खोखा बरामद

Saturday, Dec 07, 2024-03:19 PM (IST)

लातेहार: झारखंड में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के समीप अपराधियों ने बीते शुक्रवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा नेता) सह कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक बाइक पर सवार 3 लोग मुकेश सिंह के बंद पड़े आवास पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि मौके से 9 एमएम का 8 खोखा बरामद किया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है।

वहीं मामले में गेंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प सूटर मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रेस रिलीज कर जिम्मेवारी ली। मयंक सिंह ने कहा, यह तो सिर्फ ट्रेलर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static