झारखंड में तमंचे और कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार, हथियार की खरीद-बिक्री करते हुए मौके पर दबोचा

Tuesday, Jun 03, 2025-12:04 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर शहर में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे और कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को कदमा थाना क्षेत्र में खरखाई नदी के किनारे रामनगर में मरीन ड्राइव रोड पर छापा मारा और भागने की कोशिश कर रहे तीनों लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीन में से दो लोग-ललित यादव (33) और राकेश कुमार (30) हथियार विक्रेता शाहरुख खान (29) से बंदूक खरीदने के लिए मौके पर आए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो देसी तमंचे और तीन कारतूस जब्त किए हैं। शिवाशीष ने बताया कि खान का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static