दुमकाः खेतों में घास काटने गई 25 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत

Thursday, Oct 29, 2020-12:08 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के खरबीला पंचायत के सुगनी सिमरा गांव निवासी 25 वर्षीया महिला चांद मुनी मरांडी बुधवार की सुबह खेत में घास काटने गई थी। इसी क्रम में पटवन के लिए ले जाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आ जाने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को उसके परिजन इलाज के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static