विधानसभा चुनाव से पहले Jharkhand में 25 IAS का तबादला, CM के सचिव को मिला ये पद
Sunday, Aug 11, 2024-11:57 AM (IST)
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक राज भवन में तैनात डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को अपने कार्यों के अलावा पेयजल तथा स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व दिया गया है जबकि पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के बीच जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। अगले आदेश तक उनके पास वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार रहेगा।
भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल को भवन सचिव झारखंड के पद पर नियुक्त किया गया है। अपने कार्यों के साथ वे प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम तथा स्थानीय आयुक्त झारखंड भवन का प्रभार भी संभालेंगे।
इसके अलावा इस सूची में राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी, आईटी सचिव विप्रा पाल, महिला बाल विकास के सचिव मनोज कुमार, खान सचिव जितेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल हैं।