बोकारो में खाद्य विषाक्तता से एक ही परिवार के 2 व्यक्तियों की मौत, घर के अन्य तीन लोग बीमार

Wednesday, Sep 03, 2025-03:37 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण एक परिवार के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि परिवार के तीन अन्य व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को रात का भोजन करने के बाद परिवार के लोग बीमार पड़ गए। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एन. पी. सिंह ने  बताया, "एक व्यक्ति की घर पर ही मौत हो गई थी जबकि चार व्यक्तियों को जेना मोड़ स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। चार में से एक की मंगलवार को मौत हो गई जबकि अन्य तीन ठीक हो गए हैं और उनकी हालत स्थिर है।" उन्होंने बताया कि परिवार का आवास बालीडीह थानाक्षेत्र के करमागोरा में है। उपचाराधीन सुहागी कुमारी ने कहा, "मेरे पिता लोबिन मांझी और नरेश मुर्मू की मृत्यु हो गई है जबकि मेरी मां, भाई और मैं उपचाराधीन हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static