गिरिडीहः वज्रपात से छात्र समेत 2 की मौत, अन्य दो गंभीर रूप से झुलसे

Sunday, Jun 28, 2020-06:18 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड में वज्रपात होने से लगातार कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इसका सिलसिला अभी भी जारी है। इसके चलते गिरिडीह जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र समेत दो लोगो की मौत हो गई तथा दो अन्य झुलस कर घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, जिले के अटका गांव निवासी 52 वर्षीय तिलक साव की वज्रपात से मौत हो गई। वहीं, बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपे मुंडारो पंचायत के बखारीडीह के 16 वर्षीय छात्र कुंजलाल महतो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में छात्र के दो अन्य साथी छात्र बुरी तरह से झुलस गए हैं।

इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं दूसरी और झुलसे हुए 2 छात्रों को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static