वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यात्री बस से 15 लाख रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Oct 22, 2024-02:09 PM (IST)
लातेहर: झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लगने से पुलिस जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में लातेहार पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यात्री बस में से भारी मात्रा में लाखों की नकदी बरामद की है।
बैग में 500, 200 और 100 के नोट शामिल
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि चंदवा थाना क्षेत्र के एसएसटी चेक नाका के पास एक यात्री बस से 15 लाख नकद बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह बस रांची से गढ़वा जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बस को रोका। यह पैसा बस की रेलिंग में रखा छिपाकर रखा हुआ था। बैग में 500, 200 और 100 के नोट शामिल हैं। हालांकि यह 15 लाख रुपए किसके है, अब तक यह पता नहीं चल पाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, पुलिस ने पैसों से भरे बैग को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा बस चालक व यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।