झारखंड में 1349 नए मरीजों में CORONA की पुष्टि, 4 और संक्रमितों की मौत

9/25/2020 9:44:16 AM

 

रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिले में गुरुवार को कोरोना के 1349 नए मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 76438 हो गई है। वहीं 4 संक्रमित की मौत हो गई।

झारखंड सरकार की ओर से देर शाम यहां जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के रिम्स सहित विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 23482 स्वाब सैंपल की जांच में 1349 लोगों की रिपोटर् पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 48, चतरा में 43, देवघर में 36, धनबाद में 85, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 123, गढ़वा में 112, गिरिडीह में 17, गोड्डा में 44, गुमला में 19, हजारीबाग में 78, जामताड़ा में 5, खूंटी में 5, कोडरमा में 36, लातेहार में 16, लोहरदगा में 19, पाकुड़ में 2, पलामू में 69, रामगढ़ में 32, रांची में 362, साहेबगंज में 41, सरायकेला में 56, सिमडेगा में 5 और पश्चिम सिंहभूम में 79 संक्रमित मिले हैं।

वहीं कोरोना बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के अभी 12841 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक 62945 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से 652 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 82 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static