चिड़ियाघर में 12 जानवरों की निगेटिव आई Covid-19 जांच रिपोर्ट, प्रशासन ने ली राहत की सांस

6/13/2021 4:10:54 PM

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा जैव उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघ ‘शिवा' बुखार से मौत होने के बाद उसके समेत इस प्रजाति के दर्जन भर जानवरों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसका मतलब है कि इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं पाया गया है।

इससे चिड़ियाघर प्रशासन एवं वन्य प्रेमियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। तीन जून को शिवा की बुखार के चलते मौत हो गयी थी जिसके बाद सावधानी के तौर पर राज्य प्रशासन ने इस प्रजाति के सभी जानवरों की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था। जैव उद्यान के निदेशक वाई के दास ने बताया कि आज शिवा समेत जैव उद्यान के दर्जन भर जानवरों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आ गयी और वह निगेटिव है।

इन सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए पांच जून को पशु शोध संस्थान बरेली भेजे गए थे। चिड़ियाघर में तीन जून को दस वर्षीय बाघ ‘शिवा' की बुखार से मौत होने के बाद न सिर्फ उसके नमूने की जांच की गई बल्कि प्रशासन ने चिड़ियाघर में इस प्रजाति के शेर, चीते, बाघ, तेंदुओं आदि की कोविड-19 जांच कराने का फैसला किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static