Corona Update: झारखंड में संक्रमण के 11 नए मरीज मिले, 7 हुए ठीक
Friday, Oct 15, 2021-10:54 AM (IST)

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 7 मरीज ठीक हुए है जबकि 11 नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान रांची से 8, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 2 और खूंटी से एक नए मरीज मिले हैं जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल कोरोना का मामला अब 348406 हो गया हैं और अब तक कुल 15366399 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में कोरोना के 130 सक्रिय केस बचे हैं और कोरोना के 343141 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
राज्य में 5135 मरीज की मौत अब तक कोरोना से हुई हैं। वहीं, राजधानी रांची में कोरोना के 8 नए मरीज मिले है। जबकि जिले में सबसे अधिक कोरोना के 62 सक्रिय मामले है।