झारखंड में आज से खुले 10वीं-12वीं के स्कूल, कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का करना होगा पालन

12/21/2020 12:36:59 PM

 

रांचीः झारखंड में आज से 10वीं और 12वीं की कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। इस दौरान सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करते हुए पठन-पाठन सुनिश्चित करवाई जाए।
PunjabKesari
दरअसल, दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विद्यालयों को खोला गया है। रांची के ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में कोई सभा नहीं होगी। छात्रों को ऑड-ईवन फॉर्मूला के अनुसार कक्षाओं में भाग लेने के लिए कहा गया है। साथ ही कोरोना काल में स्कूल खुलने के बावजूद बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहे। अभिभावकों को भी यदि बहुत जरुरत हो तभी पूर्ण सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर आने की अनुमति दी जाए।
PunjabKesari
वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने, मास्क की अनिवार्यता, सैनिटाइजर के अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उम्मीद है कि जल्द ही कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने की अनुमति मिल जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static