झारखंड में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए, 5 लोगों की मौत

1/27/2022 10:59:36 AM

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बुधवार को कुल 1009 लोग और संक्रमित मिले वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी। झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी कुल 13908 लोग संक्रमित हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 2921 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

राज्य में अब तक कुल 4,24,337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,05,143 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 42,600 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1009 संक्रमित पाये गये। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5282 हो गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static