रांची में आज से 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभांरभ, पुस्तक प्रेमियों का लगेगा जमावड़ा।National Book Fair In Ranchi

Friday, Jan 17, 2025-09:03 AM (IST)

National Book Fair In Ranchi: झारखंड के रांची जिला स्कूल मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आज शुभांरभ होने जा रहा है। लगभग मेले में किताबों के 80 स्टालस लगाए गए हैं। मेले का विधिवत शुभारंभ आज अपराह्न 3:30 बजे मुख्य अतिथिद्वय राज्यसभा सांसद एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार महुआ माजी और विधायक सी.पी. सिंह के उद्बोधन से होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार उपस्थित रहेंगे । 

शुभारंभ समारोह के साथ ही पुस्तक प्रेमियों के आने का सिलसिला शुरू होगा जो 26 जनवरी तक जारी रहेगा । यहाँ पुस्तक प्रेमी प्रतिदिन प्रात: 11:00 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक पुस्तकों को उलट-पलट सकेंगे, अपनी पसंद की पुस्तकें चुन और खरीद सकेंगे । समय इंडिया (रजि), नई दिल्ली के प्रबंध न्यासी चन्द्र भूषण ने आज बताया कि पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों को प्रवेश के लिए 10 रुपये की सहयोग राशि देनी होगी लेकिन स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को सोमवार से शुक्रवार, प्रात: 11 बजे से 2 बजे के बीच अपना आई कार्ड दिखाने पर निशुल्क प्रवेश मिलेगा । पुस्तक प्रेमियों के लिए पूरे मेला अवधि के लिए पास जारी करने की सुविधा भी उपलब्ध है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static