Dumka News: बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 16वें दिन 1.31 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Wednesday, Aug 07, 2024-09:52 AM (IST)

 

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 16वें दिन मंगलवार को एक लाख 31 हजार से अधिक श्रद्धालु शिवभक्तों ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ जलाभिषेक किया।

बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति की ओर से जारी सूचना के अनुसार, श्रावणी मेला के 16 दिन मंगलवार को सुबह करीब चार बजे फौजदारी बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह का पट खुलने के साथ ही पंक्ति बद्ध होकर श्रद्धालु द्वारा जलाभिषेक शुरू हो गया, जो देर शाम तक अनवरत जारी है। अबतक 1,31,252 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। इसमें शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत 2600 यात्री शामिल हैं।

वहीं प्रबंधन समिति के मुताबिक, आज बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से विभिन्न स्रोतों से चढ़ावे के रूप में सात लाख 86 हजार चार रुपए प्राप्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static