LJP को झटका, पार्टी सांसद महबूब अली कैसर के पुत्र युसूफ कैसर RJD में शामिल

Tuesday, Oct 06, 2020-11:25 AM (IST)

पटनाः बिहार के खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद महबूब अली कैसर (Mehboob Ali Kaiser) के पुत्र युसूफ कैसर सौमवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में यहां युसूफ कैसर (Yusuf Kaiser) ने राजद में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस बीच लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी ने कैसर के राजद में शामिल होने पर कहा कि इससे पार्टी में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। यदि कैसर विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो वह जीतेंगे नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static