Bihar: छठ पूजा का सामान लेकर घर लौट रहा था युवक, बीच रास्ते बदमाशों ने बनाया निशाना; सनसनीखेज वारदात से कांपा इलाका
Monday, Oct 27, 2025-12:36 PM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पूरा इलाका दहल उठा।
छठ पूजा का सामान लेकर घर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्कूल के पास की है। मृतक शख्स की पहचान 37 वर्षीय रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शख्स छठ पूजा का समान लेकर बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से शख्स बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहीं वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस वारदात की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब तस्करी मामले में दो बार जेल जा चुका था।

