सारण में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियों को पकड़कर जमकर पीटा
Tuesday, May 03, 2022-06:04 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के छपरा-सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 531 पर कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव के समीप सोमवार को अपराधियों ने एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव के समीप मांझी थाना क्षेत्र के बीरबल नटवर गांव निवासी सोनू कुमार जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने सोनू को गोली मार दी। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद भाग रहे अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।
सूत्रों का कहना है कि मृत अपराधी की प्रारंभिक पहचान गोपालगंज जिला निवासी के रूप में की गई है। अपराधी के सम्बन्ध में और जानकारी प्राप्त करने के लिए गोपालगंज पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।