भागलपुर में बेखौफ अपराधी, प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या

Tuesday, May 11, 2021-09:05 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरी गांव निवासी धीरज मंडल (25) आज शाम बिहपुर बाजार से वापस अपने घर जा रहा था तभी गांव के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static