सारण में भूमि विवाद को लेकर चाकूबाजी में युवक घायल, छापेमारी जारी

Monday, Aug 15, 2022-04:45 PM (IST)

 

छपराः बिहार के जिला मुख्यालय सारण के नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां टोला मोहल्ला में रविवार को भूमि सम्बंधित विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी दहियावां टोला मोहल्ला निवासी शिवपूजन मांझी के एक जमीन पर कुछ लोग जाकर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर शिवपूजन मांझी और उनके 28 वर्षीय पुत्र नागेंद्र मांझी उक्त जगह पर पहुंच कर जब मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे थे तो उसी दौरान विपक्षी पार्टी के लोगों ने नागेंद्र को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है।

इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिवपूजन मांझी और उनके 28 वर्षीय पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static