रोहतासः पारिवारिक तनाव को लेकर युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी, परिजनों में मातम का माहौल

Wednesday, Jul 06, 2022-04:35 PM (IST)



रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में एक युवक ने पारिवारिक तनाव में आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार, घटना बड्डी थाना क्षेत्र के मझुई गांव की है, जहां पर बबन चंद्रवंशी के 30 वर्षीय पुत्र संजय कुमार ने पारिवारिक तनाव में आकर जहर खा लिया। इसी बीच जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में परिजनों ने उसे सासाराम अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई। मृतक युवक की मां ने बताया कि घर में आपस में ही मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static