आधी रात को बदमाशों ने 2 युवकों पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला...एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Tuesday, Jul 08, 2025-11:24 AM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder  Young Man) कर दी तथा एक अन्य को गंभीर रूप से घायल (Injured) कर दिया।

भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक (दो) राकेश कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के बदरे आलमपुर गांव में सोमवार की आधी रात को कुछ अपराधियों ने दो युवकों पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मो. सद्दाम (25) के रुप में हुई है, जबकि गंभीर रुप से घायल युवक मो.कोनेन का इलाज चल रहा है। दोनों युवक आलमपुर गांव के रहने वाले है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संंबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया यह किसी विवाद से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मांस काटने वाले छुरे से हमला किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static