युवा प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक: नई दिल्ली में CCCC 12.0 ग्रैंड फिनाले की शुरुआत, देशभर से 39 टीमें शामिल

Thursday, Nov 21, 2024-11:31 PM (IST)

New Delhi/Patna: बहुप्रतीक्षित नेशनल इंटर-स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (CCCC) 12.0 के ग्रैंड फिनाले की शानदार शुरुआत हुई, जिसमें देशभर के विभिन्न स्कूलों की 39 टीमों ने जोश और बुद्धिमत्ता के साथ पहले दिन की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। गुरुवार को वाईएमसीए, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में डीपीएस पटना, बीसीएम आर्य स्कूल लुधियाना, भारतीय विद्या भवन, हैदराबाद, डीपीएस कोयंबटूर, नालंदा विद्या निकेतन- तेलंगाना, दून इंटरनेश्नल स्कूल, रॉयल ग्लोबल स्कूल गुवाहाटी, डीपीएस पुणे, भीमराव अम्बेडकर स्कूल, बिहार, डीपीएस लुधियाना समेत 25 स्कूलों ने भाग लिया।
PunjabKesari
ग्रैंड फिनाले के पहले दिन कई रोमांचक राउंड आयोजित किए गए, जिनमें लिखित प्रारंभिक परीक्षा और मंच पर आयोजित एक्स्ट्रा-सी राउंड्स शामिल थे। इन राउंड्स के बाद शीर्ष 15 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए चुनी गईं। पहले दिन पांच क्वार्टर फाइनल राउंड आयोजित किए गए, जिनके विजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुल छह टीमें  सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुईं।
PunjabKesari
कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप पौंड्रिक, आईएएस, सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को जीवन में परिवार, स्वास्थ्य और मेहनत को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। दिन का मुख्य आकर्षण एक महत्वपूर्ण घोषणा रही, जहां श्री विवेक सिंह, आईएएस, अध्यक्ष, रेरा, बिहार और एक्स्ट्रा-सी के मुख्य मार्गदर्शक ने अगले साल 'ए क्लू ए डे-ग्लोबल' और 'वर्ल्ड क्रॉसवर्ड चैम्पियनशिप' की शुरुआत की घोषणा की। यह पहल का उद्देश्य क्रॉसवर्ड-सॉल्विंग के प्रति उत्साह को वैश्विक स्तर तक ले जाना और शैक्षिक उत्कृष्टता व तार्किक सोच को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की

  • राकेश सिंह, अध्यक्ष, एक्स्ट्रा-सी
  • ए.के. अम्बष्ट, आईएफएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ दिल्ली
  • रामकी कृष्णन, मुख्य निर्णायक, CCCC 12.0
  • विनायक एकबोटे, उपाध्यक्ष, क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ दिल्ली

    ग्रैंड फिनाले के पहले दिन ने देशभर के युवा प्रतिभाओं के अद्भुत कौशल और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन शीर्ष टीमें सेमीफाइनल और फिनाले राउंड में एक दूसरे का मुकाबला करेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static