बिहार में फिर तमंचे पर डिस्को...हाथ में पिस्टल और रायफल लेकर डांस कर रहे युवक, वीडियो वायरल

Saturday, Apr 30, 2022-12:58 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों युवक डीजे की धुन पर नाच रहे हैं। इनमें दो युवकों के हाथ में पिस्टल है तो एक युवक रायफल लहरा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ये वायरल वीडियो तुर्की इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कुछ युवक तेज आवाज में डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं। आस-पास के लोग भी नाच रहे हैं। तीन युवक तो हाथ में तमंचा लेकर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं। हालंकि, किसी को फायरिंग करते नहीं देखा गया। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उधर, पुलिस इस मामले की सूचना मिलते के बाद छानबीन में जुट गई है। ओपी प्रभारी रविप्रकाश का कहना है कि वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static