VIDEO: Yogi demand: UP की तरह बिहार में भी हो encounter, BJP बोली- ''90 वाले दौर में बिहार’
Tuesday, Mar 21, 2023-12:00 PM (IST)
पटना: अब एक बार फिर से बिहार में बढ़ते अपराध(Increasing crime in Bihar) के बाद योगी मॉडल(Yogi model)की मांग उठ रही है. बीजेपी(BJP) नेताओं का कहना है कि लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए एक ही मॉडल बेस्ट है और वो है योगी मॉडल।