परिवार के साथ महाकुंभ जा रही थी युवती और 4 माह की बच्ची, ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर दोनों की मौत

Friday, Feb 21, 2025-02:21 PM (IST)

BIHAR NEWS: बिहार के रोहतास में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदेश्वर चौधरी की पत्नी खुशबू (22) रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के भंवर टोला गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि खूशबू गुरूवार की देर शाम अपने रिश्तेदार की चार माह की बच्ची को गोद में लेकर कुंभ (Maha Kumbh) जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रिश्तेदारों के साथ जा रही थी। रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से खूशबू और 4 माह की बच्ची की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static