Bihar News: महाकुंभ स्नान से लौट रहे पिता-पुत्री के लिए ट्रेन बनी काल, रेलगाड़ी के चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत

Friday, Feb 14, 2025-03:09 PM (IST)

Bihar Rail Accident News(अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां महाकुंभ में पुण्य स्नान कर लौट रहे एक पिता और बेटी की घर पहुंचने से पहले ही ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन की है जहां झंडापुर निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार साह और उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अनिल कुमार साह और उनकी बेटी खुशी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद 13 फरवरी यानी गुरूवार रात को इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद, रेलवे लाइन पार करते समय अचानक एक अज्ञात ट्रेन आ गई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं इस हादसे में अनिल कुमार साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खुशी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

 इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static