वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का सम्मान, क्रिकेट टीम ने बढ़ाया गौरव

Friday, Feb 21, 2025-11:38 AM (IST)

पटना : वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की बिहार क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पटना यूथ हॉस्टल सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि "पिक्कू", राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, क्रिकेट कोच ज्योति कुमार, पूर्व क्रिकेटर एवं कॉमेंटेटर सुरेश मिश्रा "पिंकू" और श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया।

WJAI बिहार प्रदेश के सचिव राजू नारायण पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष आनंद कौशल ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि WJAI पत्रकारों के अधिकारों और मान-सम्मान के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खेल तनाव दूर करने और फिटनेस बनाए रखने का बेहतरीन जरिया है, इसी उद्देश्य से संगठन की क्रिकेट टीम बनाई गई है।

राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि "पिक्कू" ने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि फिट और तनावमुक्त रहना पत्रकारों के लिए जरूरी है। उन्होंने बिहार सचिव राजू नारायण पाठक की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल संगठनकर्ता बताया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव प्रेम कुमार ने WJAI के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब नेतृत्व मजबूत होता है, तो संगठन भी बेहतर कार्य करता है।

कार्यक्रम में WJAI के कोषाध्यक्ष मो. कादिर खान, जैकी शर्मा, नीरज कुमार, पंकज कुमार, रविकांत कुमार, पटना जिला सचिव विपिन सिंह और संयुक्त सचिव शुभम कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुरेश मिश्रा "पिंकू" ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। आयोजक और WJAI बिहार प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक ने कहा कि संगठन पत्रकारों को सशक्त बनाने के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और भविष्य में WJAI की मजबूत टीम तैयार करने के लिए प्रयासरत रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static