प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में की खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार की तारीफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया आभार

Tuesday, May 27, 2025-08:23 AM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना, बल्कि यह बिहार के खेल क्षेत्र में हो रहे विकास का भी प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार अब खेल जगत में भी नई पहचान बना रहा है।

प्रधानमंत्री के इस संदेश के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और अब ‘मन की बात’ में बिहार की प्रशंसा कर राज्यवासियों को गौरवान्वित किया है। इसके लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं, प्रशिक्षण और प्लेटफॉर्म देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का सफल आयोजन इसका प्रमाण है कि अब बिहार खेलों की नई राजधानी बनने की ओर अग्रसर है।

बिहार सरकार के अथक प्रयासों और केंद्र सरकार के समर्थन से आज बिहार में युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है। राज्य के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने इस आयोजन में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static