JDU नेता के घर से मिला हथियारों का जखीरा, पिता-पुत्र गिरफ्तार; अवैध हथियारों की करते थे तस्करी

Friday, Aug 26, 2022-04:42 PM (IST)

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले से बड़ी खबर आई हैं, जहां जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और उनके पुत्र को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पिता-पुत्र के पास से हथियार के अलावा कारतूस एवं नगदी भी बरामद हुई है।

दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कुसुंभा ओपी थाना क्षेत्र के बरैयाबीघा गांव में पूर्व मुखिया कौशलेंद्र कुमार और उनके पुत्र शिव विभूति के घर छापेमारी की। छापेमारी में ओपी प्रभारी रामानुज सिंह भी शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने 14 देशी कट्टा, 127 कारतूस, 25 कारतूस का खोखा, 3 मोबाइल, एक तलवार, 2 गुपती और 4,50,600 रुपए बरामद किया है।

PunjabKesari

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई पर एसपी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पूर्व मुखिया हथियार की तस्करी का काम करता था और इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व मुखिया कौशलेंद्र कुमार जमुई, नवादा और शेखपुरा में हथियार बेचने का काम करते थे। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार जदयू नेता और उनके पुत्र से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static