पटना: लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर ,आसपास के इलाकों के लिए बना खतरा
Wednesday, Aug 03, 2022-12:23 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित गंगा नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है, जो कि आसपास के इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं तालाबों में रहने वाले सांप अब गंगा नदी में दिखाई देने लगे हैं।
दरअसल, गांधी घाट पर एक जुलाई को सुबह गंगा का जलस्तर 44.97 मीटर था, जो 2 जुलाई को सुबह 45.23 मीटर तक पहुंच गया था। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटे में यहां पर 26 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 जुलाई का जलस्तर 46.19 मीटर तक पहुंच सकता है। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं 10 दिन पहले गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रतिदिन बढ़ रहा था, लेकिन पिछले चार दिनों में जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जो 25 सेमी. प्रतिदिन पहुंच गया।
बता दें कि जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण बीते 24 घंटे में ही जलस्तर में 26 से लेकर 48 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है। अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर इसी रफ्तार से पानी का स्तर बढ़ा तो यह खतरे के निशान को छू सकता है।