बारिश के बाद बढ़ा बागमती नदी का जलस्तर, बाढ़ की स्थिति से निपट रहे आसपास के कुछ गांव

6/30/2020 1:24:50 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही नदियां नाले उफान पर आ गए हैं। साथ ही मुजफ्फरपुर के कटरा ब्लॉक में बागमती नदी के पास कुछ गांव बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं।
PunjabKesari
जानाकारी के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया है। साथ ही पटौरी गांव के पास सुरक्षा उपाय के रूप में बनाया गया एक अस्थायी बांध भी टूट गया। इसकी मरम्मत स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है।
PunjabKesari
वहीं इस संबंध में बागमती प्रभाग के सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 19 जून को हुई एक बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि बांध की मरम्मत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने काम शुरू कर दिया था लेकिन जब सोमवार रात जल स्तर बढ़ गया, तो इसने संरचना को तोड़ दिया।
PunjabKesari
बता दें कि नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने की स्थिति में जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static