बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों में मतदान खत्म, नवादा में मतदाताओं के बीच झड़प

11/24/2021 6:50:09 PM

 

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों की 822 पंचायतों में वोटिंग हुई। पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली। कहीं गोद में आए बुजुर्ग मतदाता तो कहीं बूथ पर आधी आबादी का उत्साह नजर आया। वहीं इस चरण के 3356 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
PunjabKesari

सीतामढ़ी में बूथ कैप्चर करने की अफवाह फैल गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को घर में घुसा-घुसा कर पीट दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया। मौके पर एसपी ने पहुंच लोगों को शांत करवाया। नवादा की लोहार पुरा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 221 पर बोगस वोट देने के लिए कब्जा करने लोहरपुरा के मतदाताओं और वास्तविक मत देने आए मतदाताओं के बीच झड़प हो गई, जो बाद में रोड़ेबाजी में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने तीन दिन की बंदी का ऐलान किया था। उन्होंने इसे नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 
PunjabKesari
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 92 हजार 376 उम्मीदवार मैदान में रहे। इस चरण में कुल 66 लाख 55 हजार 233 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 31 लाख 52 हजार 763 महिला मतदाता जबकि 35 लाख 2 हजार 260 पुरुष मतदाता थे। इस चरण में वोटरों के लिए कुल 11 हजार 527 मतदान केंद्र बनाए गए।

PunjabKesari

बता दें कि आठवें चरण में कुल पदों की संख्या 25 हजार 561 थी। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 11 हजार 173 है। ग्राम पंचायत मुखिया के 1135 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 1135 पद और ग्राम कचहरी पंच के 11 हजार 173 पदों के लिए चुनाव थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static