बिहार पंचायत चुनाव: 9वें चरण में 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग खत्म, 1 दिसंबर को होगी मतगणना

Monday, Nov 29, 2021-06:55 PM (IST)

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग हुई। मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं 9वें चरण की मतगणना 1 दिसंबर को होगी।
PunjabKesari
मतदान के बीच मुंगेर और नवादा में 2-2 फर्जी वोटर गिरफ्तार किए गए। मधुबनी में बोगस वोटिंग को लेकर पुलिस के साथ लोगों की झड़प हो गई। साथ ही बेनीपट्‌टी में मुखिया प्रत्याशी पति को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में कुल 26,831 पदों के लिए चुनाव हुआ। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11,883 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 871 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1196 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 127 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 11,883 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 871 सीट शामिल रहे। 875 पंचायतों में 554 सीट नक्सल प्रभावित थे।
PunjabKesari
बता दें कि 9वें चरण में 97 हजार 878 प्रत्याशी मैदान में रहे। इसमें 46 हजार 164 पुरुष और 51 हजार 714 महिला प्रत्याशी थे। इस चरण में कुल 68 लाख 10 हजार 413 मतदाताओं ने अपने लिए गांव की सरकार चुनी । वोटिंग के लिए 7 हजार 598 भवनों में 12 हजार 341 पोलिंग बूथ बनाए गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static