बिहार में श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया असत्य पर सत्य का महापर्व "विजयादशमी"

Saturday, Oct 16, 2021-10:16 AM (IST)

पटनाः बिहार में असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व विजयादशमी बड़ी धूम-धूम के साथ मनाया गया।

मान्यता के अनुसार, विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम ने बुराई के प्रतीक राक्षस राज रावण का वध किया था। उसी की याद में प्रत्येक वर्ष लोग दशहरे पर रावण के पुतले फूंक उत्सव मानते है, लेकिन कोरोना संक्रमण काल में बिहार समेत देश के कई हिस्सों में रावण दहन को लेकर किसी भी तरह के बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई है।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दशहरा कमेटी की तरफ से हर साल रावण वध कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से यह आयोजित नहीं किया गया। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static