विजय सिन्हा ने नीतीश को बताया धृतराष्ट्र, कहा- हस्तिनापुर के गुलामों को हत्या करवाने के लिए आदेश दे रखा है
Saturday, Jul 15, 2023-11:52 AM (IST)

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बने हुए है और हस्तिनापुर के गुलामों को हत्या करवाने के लिए आदेश दे रखा हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ। कई लोगों के सिर फट गए, कई जगह सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी लगवाया गया, जितनी संख्या में पुलिस बल थी, उतनी की जरूरत ही नहीं थी। लेकिन भरपूर लाठी- डंडा चलाने के लिए साजिशतन उनको तैनात किया गया।
"इसका जवाब सड़क से सदन तक देने का करेंगे काम"
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मिर्ची पाउडर फेंकने की बात कहते हैं। मैं मांग करता हूं कि आपके सीसीटीवी में कहां हैं, जिसमें प्रशासन के ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका गया हैं, वह मुझे दिखाएं। आप इस तरह से भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं को डंडे मार कर जान से मारना चाहते हैं। लेकिन यह होने वाला नहीं हैं। आप किसी तरह से महाभारत करवाना चाहते हैं तो महाभारत होगा। लेकिन जननायक कर्पूरी ठाकुर की जिस तरह से जमीन पर आपने लाठी डंडे से कार्यकर्ताओं को पीटा हैं। इसका जवाब सड़क से सदन तक देने का काम करेंगे।
बीजेपी नेताओं पर किया गया था लाठीचार्ज
बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला था। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पटना पुलिस ने मार्च को रोक दिया। वहीं, इससे बीजेपी नेता काफी आक्रोशित हो गए और विधानसभा तक जाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज के दौरान कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए। वहीं जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की इस दौरान मौत हो गई।