VIDEO: CM नीतीश की बिहार यात्रा पर खूब बोले विजय सिन्हा, कहा- ''13 यात्राएं कर बिहार का 13वां कर दिए''
Tuesday, Jan 03, 2023-01:01 PM (IST)
लखीसरायः नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "आपके सहयोगी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगता बाबू ने कहा कि अगर पूर्व की यात्रा सफल होती तो अब बिहार यात्रा की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का 13वां कर दिया।