Bihar Politics: बीमा भारती की CM नीतीश से मुलाकात पर बोले विजय चौधरी- 'इसमें कोई बड़ी बात नहीं है'

Wednesday, Jul 31, 2024-01:04 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): रेल हादसे पर लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रेल हादसे जो हो रहे हैं वह दुखद बात है। भारत सरकार और केंद्रीय रेल मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जो कार्य होंगे वह किए जाएंगे।

'नीतीश कुमार के काम से नीतीश कुमार को लोग पसंद करते हैं'
वहीं, सीएम नीतीश और बीमा भारती की मुलाकात पर विजय चौधरी ने कहा कि बीमा भारती की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात यह कोई बड़ी बात नहीं है, इसका कोई अर्थ मतलब नहीं है। किसी के मिलने से हमारे दल की स्थिति कम या ज्यादा नहीं होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितने कद्दावर नेता है यह लोकसभा चुनाव 2024 में बता दिया। देशभर में यह माहौल था कि जदयू को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है लोकसभा चुनाव में। मगर नतीजा नीतीश कुमार के पक्ष में आया और लोकसभा में सभी लोगों ने उनके कद को पहचान लिया है। नीतीश कुमार के काम से नीतीश कुमार को लोग पसंद करते हैं। पूरे लोकसभा चुनाव में कहीं भी नीतीश कुमार की उपलब्धियां को नकारा नहीं गया है।

'कहीं भी नीतीश कुमार का विरोध का नहीं होता'
विजय चौधरी ने कहा कि 20 वर्ष पूरा होने वाला है नीतीश सरकार को, उसके बावजूद भी कहीं भी नीतीश कुमार का विरोध का नहीं होता है। झारखंड कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा बिहार को लेकर दिए विवादित बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जदयू सभी लोगों के बयान को संज्ञान में नहीं लेती है। शिल्पी तिर्की ने जो बयान दिया है, वह उनका व्यक्तिगत बयान है पार्टी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। मीडिया से भी की अपील है कि ऐसे व्यक्ति के विवादित बयान को मीडिया में जगह ना दे। विभाजित करने वाले गंदे बयानों को मीडिया में भी जगह नहीं मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static