नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई! SSB जवानों ने पकड़े 75 बोरा यूरिया, तस्कर अंधेरे में भागे

Saturday, Nov 08, 2025-08:31 PM (IST)

Motihari: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB 71वीं बटालियन के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 75 बोरा यूरिया खाद बरामद किए गए हैं, जो नेपाल तस्करी के लिए रखे गए थे।

यह कार्रवाई घोड़ासहन के अठमोहान कैम्प से संचालित टीम ने अगरवा गांव के पास सीमा क्षेत्र में की। छापेमारी के दौरान जवानों ने दो बाइक भी जब्त की हैं।

“यह कार्रवाई कम्पनी कमांडर विजय कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि Bihar Election Security Alert को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, तस्करों ने अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने की कोशिश की और फरार हो गए। मौके पर मौजूद जवानों की टीम में ASI रतुल मजूमदार, कल्याण सिंह, इन्द्रसेन, शमशाद बेग, आर्यन कुमार आर्या, अनिल सिंह, पंकज कुमार और सत्येंद्र मौर्या शामिल थे।

सीमा सुरक्षा बल (SSB) के अधिकारियों ने कहा कि Urea Smuggling को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में निगरानी और तेज की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static