VIDEO: Upendra Kushwaha का दावा- JDU में फिर होगी टूट, लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगाएंगे Nitish Kumar

Tuesday, Jun 27, 2023-12:45 PM (IST)

पटना: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सिरफुटौव्वल वाली स्थिति है..आगे आने वाले दिनों में ये स्थिति और दिखेगी। एक दो अपवाद को छोड़कर कोई बड़े नेता जदयू के साथ नहीं रहना चाहता है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी दावा किया कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में है। जेडीयू और आरजेडी की विलय भी बहुत जल्द होगी यह डील पहले ही हो चुकी है, जिसके बाद नीतीश कुमार लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static